भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँसुओं की लिपि में डूबी प्रार्थनाएँ / प्रेमचन्द गांधी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:35, 16 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमचन्द गांधी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सूख न जाएँ कण्ठ इस कदर कि
रेत के अनन्त विस्तार में बहती हवा
देह पर अंकित कर दे अपने हस्ताक्षर
साँस चलती रहे इतनी भर कि
सूखी धरती के पपड़ाए होठों पर बची रहे
बारिश और ओस से मिलने की कामना
आँखों में बची रहे चमक इतनी कि
हँसता हुआ चन्द्रमा इनमें
देख सके अपना प्रतिबिम्ब कभी-भी
देह में बची रहे शक्ति इतनी कि
कहीं की भी यात्रा के लिए
कभी भी निकलने का हौसला बना रहे
होठों पर बची रहे इतनी-सी नमी कि
प्रिय के अधरों से मिलने पर बह निकले
प्रेम का सुसुप्त निर्झर ।