Last modified on 16 दिसम्बर 2014, at 11:51

वाघा सीमा पार करते हुए / प्रेमचन्द गांधी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 16 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमचन्द गांधी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पता नहीं पुराणों के देवता ने
तीन डग में समूची धरती
सच में नापी थी या नहीं
लेकिन यहाँ तो सचमुच
तीन क़दम में दुनिया नपती है

पता नहीं दादाजी
किस साधन से आते-जाते थे
यह सरहद बनने से पहले
जिसे मैंने पैदल पार किया है
उनकी मौत के आधी सदी बाद
अगर दादाजी गए होंगे पैदल
तो मेरे क़दमों को ठीक वहीं पड़ने दो सरज़मीने हिन्द
जहाँ पुरखों के क़दम पड़े थे
दादा के पाँव पर पोते का पाँव
एक ख्‍वाबीदा हक़ीक़त में ही पड़ने दो

ऐ मेरे वतन की माटी
हक़ीक़त में ना सही
इसी तरह मिलने दो
पोते को दादा से
ऐ आर-पार जाती हवाओ
दुआ करो
आने वाली पीढि़याँ
यह सरहद वैसे ही पार करती रहें
जैसे पुरखे करते थे
बिना पासपोर्ट और वीजा के ।