भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो रौशनी है कि आँखों को कुछ सुझाई न दे / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> वो र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो रौशनी है कि आँख़ों को कुछ सुझाई न दे
सुकूत वो कि धमाका भी अब सुनाई न दे

पहुँच गया हूँ ज़मान ओ मकान के मलबे तक
मिरी अना मुझे इल्ज़ाम-ए-ना-रसाई न दे

अगर कहीं है तो दिल चीर कर दिखा मुझ को
तू अपनी ज़ात का इरफ़ान दे ख़ुदाई न दे

अज़ल के टूटते रिश्‍तों की इस कशाकश में
पुकार ऐसी अदा से मुझे सुनाई न दे

निकल चुका हूँ मैं अपनी कमान से आगे
तअल्लुकात-ए-गुज़िश्‍ता की अब दुहाई न दे