भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देश से एकालाप / विप्लव ढकाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 25 दिसम्बर 2014 का अवतरण
तुम्हारी प्यास मिटाने को
मैंने अपना ख़ून दिया
तम्हारी नग्नता ढँकने को
मैंने अपनी खाल दी
जब तुम भूखे थे
मैंने शरीर का माँस दिया
तुम्हें अमर रखने को
मैने अपना इतिहास दिया
मेरा ख़ून, खाल, माँस और इतिहास
कहाँ फेंक दिए तुमने ?
कहाँ फेंक दिए ?
और आज फिर क्यों तुम
मेरे बेटे के आगे
इस तरह नंगे
और खाली हाथ खड़े हो ?
मुझे गुमनाम शहीद बनाने वाले देश
यह प्रश्न
मैं तुमसे पूछ रहा हूँ ।