भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुमका / अमिताभ बच्चन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 29 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमिताभ बच्चन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुमका मैं कभी न जा सका

मैं दुमका जाता
अगर मेरी बहिन वहाँ ब्याही गई होती

या जैसे कि मैं दिल्ली गया
पढ़ाई और नौकरी के लिए
मैं दुमका जाता
अगर दुमका दिल्ली होता

मैं अनुमान से जानता हूँ
दुमका हमारे शहर दरभंगा जैसा नहीं है
जहाँ मैं बार-बार लौटकर आ जाता हूँ

मेरे लिए यही कम नहीं
कि मैं जानता हूँ
दुमका जापान में नहीं है

मैं अभी मरा नहीं हूँ
मैं कुछ लोगों को जानता हूँ
जो दुमका को जानते हैं
वे कहते हैं
भरोसा कीजिए
दुमका को आपका इन्तज़ार है

दुमका के उन लोगों के बारे में मैं क्या कहँ
जो कभी दरभंगा नहीं आ सके

बहरहाल लाखों ऐसी चीज़ें हैं
जो दुमका और दरभंगा को जोड़ती हैं
जैसे हिन्दी का एक अक्षर
भूख और प्यास
कई गाने
जिनमें दुमका की शोहरत है
जो बजते हैं दरभंगा में

दिल्ली जैसा भले ही न हो दुमका
दिल्ली जैसा भले ही न हो दरभंगा
पर हमारे प्रधानमन्त्री
दुमका भी जाते हैं
दरभंगा भी आते हैं

सबसे अच्छा है सूरज
जो दुमका, दरभंगा
और दिल्ली में भी उगता है