भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुझे बुलाता है पहाड़ / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:04, 6 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=सबका अपना आकाश / त्रिलोचन }} मुझे बुला...)
मुझे बुलाता है पहाड़ मैं तो जाऊँगा
निर्मल जल के वे झरने कल
बैठ जहाँ अविपालों के दल
देते काट दुपहरी के पल
वहीं उन्हीं के सुख दुख से घुलमिल जाऊँगा
नभ में नीरव चंचल बादल
रूई के गाले से उज्ज्वल
बिखर रहे होंगे दल के दल
लेता हुआ हवा छाँही से लख पाऊँगा
संकट से चल मेषों के दल
चरते होंगे चंचल चंचल
विस्तृत होगा हरा भरा स्थल
गीत गड़रियों के सुन सुन कर दुहराऊँगा
चोटी से चोटी पर जा कर
रुक कर, गीत स्वप्नमय गा कर
रूखी सूखी रोटी खा कर
वृक्ष लताओं के परिचय में फिर आऊँगा
वे मजूर से राजा रानी
सुख दुख वाली दुनिया जानी
अपनी ही तो साँस कहानी
अपनेपन की ही लहरों को दिखलाऊँगा
(रचना-काल - 05-11-48)