भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल देखा विजन में / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:06, 6 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=सबका अपना आकाश / त्रिलोचन }} फूल देखा व...)
फूल देखा विजन में खिला था
आ गी याद मुझ को तुम्हारी
रूप ने कब किसी को बुलाया
आँख में जोत बन कर समाया
देख पाया वही देख आया
चाँद देखा गगन में खिला था
चाँदनी से धरा थी सुधारी
दिव्य संगीत की क्या कला है
चेतना में निरंतर पला है
गान किस को कहीं भी खला है
हास देख वदन में खिला था
आँख ने आरती जब उतारी
(रचना-काल - 08-11-48)