भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं तुम्हें फिर फिर पुकारूँ / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:11, 6 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=सबका अपना आकाश / त्रिलोचन }} मैं तुम्ह...)
मैं तुम्हें फिर फिर पुकारूँ तुम न बोलो
धड़कनों में इस हृदय की
हो तुम्हारा नाम
शून्य नयनों में प्रतीक्षा
प्राणमय आयाम
मैं विजन पथ पर चलूँ
गति में ढलूँ
बंद पाऊँ द्वार उठ कर तुम न खोलो
दुःख के एकान्त में जब
मैं कराहूँ मौन
ध्यान में देखूँ तुम्हीं को
और है ही कौन
यह व्यथा नीरव कहूँ
दृग में बहूँ
इन मलिन धूसर दिनों को तुम न तोलो
(रचना-काल - 18-08-49)