भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन स्मृति के पथ / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:48, 6 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=सबका अपना आकाश / त्रिलोचन }} जीवन समृत...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन समृति के पथ पर असंग चलता है


ऊषा उस दिन मुसकाई थी

कुछ नई ज्योति खिल आई थी

चुपचाप नई लहरों की छवि

मानस में मौन समाई थी

संगीत नया गूंजा मन में

प्राणों के शतदल के वन में

स्वर-सौरभ में मधु सम्मोहन पलता है


कल्पना रुप धरकर आई

रुप में मोहनी भर लाई

भावस्थइर जननांतर सौहृद

वाणी निर्जन में लहराई

रमणीय रुप मधुगीत लहर

पर्युत्सुक मन में गए ठहर पीड़ा का मधु क्षण-कुंतल में ढलता है


(रचना-काल - 14-12-49)