भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऊधो बाराबाँट गया / आनन्दी सहाय शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:16, 4 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनन्दी सहाय शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ऊधो बाराबाँट गया ।
टनों बोझ लादे यह गदहा किस-किस घाट गया ।।
करुणा-कातर चीपों-चीपों
हास्य-प्रसंग बना
कान उमेठे क्रोधित धोबी
ऊपर लट्ठ तना
क्रूर विशेषण गायक वाला आँसू चाट गया ।।
क्षुद्र तलैया नाले-नदिया
कैसी लोल तरंग
दूर रही कलुषित अंगों से
परिमल पावन गंग
कशल भगीरथ खास क्षेत्र हित धारा काट गया ।।
कोमल कविता नहीं पुतलियाँ
आँखें शुष्क निबन्ध
कटु यथार्थ पथरीला जीवन
जर्जर जार कबन्ध
बिकना, बंधना तंग तबेले नींद उचाट गया ।।