भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्विज / शेखर जोशी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 16 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेखर जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यज्ञवेदी
गीत सुस्वर
गृहजाग, समिधा-धूम
ऋचाओं की अनवरत अनुगूँज
रह-रह शंख का उद्घोष !

आज मुनुवाँ द्विज हो गया है ।

अभी कुछ देर पहले
पिता का आदेश पाकर
‘माम भिक्षाम देहि’ कहता
वह शिखाधारी
दण्डधारी
मृगछाला लपेटे
राह गुरुकुल की चला था
लौट आया बाल-बटु फिर
कर न पाया अनसुनी मनुहार माँ की !

गिन रहा अब नोट,
परखता
सूट के कपड़े, घडिय़ाँ
और भी कितनी अनोखी वस्तुएँ
झोली में पड़ीं जो ।

मुनुवँ मगन है अब
आज मुनुवाँ द्विज हो गया है ।

पर, साथ छूटा हमजोलियों का
अब बीती बात होगी:
वे ताल-पोखर
वे अमराइयाँ
जूठी-कच्ची कैरियाँ ।
अब सीधे सम्वाद होगा
अग्नि, सविता औ’ वरुण से

छह पीली डोरियों से मुनुवाँ अब बंध गया है
आज मुनुवाँ द्विज हो गया है ।