भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पक्षी दिन / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:19, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण
मौन पक्षी-सा
- बड़ा दिन
नीम पर
- बैठा रहा,
मारने पर भी
बड़ा ढेला,
उड़ा पक्षी नहीं,
नीम ने भी तो
नहीं नीचे ढकेला,
आह !
यह कितना अकेला,
निलज,
नीघस,
आज का दिन !