भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब के लिए / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:26, 8 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=फूल नहीं रंग बोलते हैं-1 / केद...)
सब के लिए समर्पण सब कुछ
- अपना अहं, पुरातन, नूतन,
जीवन के दिन रात प्रहर क्षण,
- आलिंगन, आकर्षण, चुम्बन,
सामूहिक उन्नति के आगे
- सामूहिक अष्टांग समर्पण,
अपनी-अपनी भिन्न इकाई का
अब कोई मूल्य न दर्शन ।