भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धीमे धीमे मुस्कुरा रही है माँ / राजेश्वर वशिष्ठ

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:28, 30 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश्वर वशिष्ठ |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसने उगते सूरज को देखा
आसमान में छितरे बादलों के बीच से,
उषा के कँगूरे पर
लाल चुनरिया ओढ़ कर
धीमे-धीमे मुस्कुरा रही थी माँ !

उसने हरे पेड़ को देखा
असंख्य पीले फूलों से लदे
बरस रही थी मादक सुगन्ध,
समय की सलाइयों पर
वसन्त बुन रही थी माँ !

उसने बहती नदी को देखा
दोनों हाथ फैला कर दौड़ते हुए
बेचैन और उद्विग्न,
बिटिया का रोना सुन कर
नंगे पाँव भाग रही थी माँ !

मैंने देखा
पल-पल आँसू पोंछ कर भी
समय और भाग्य से जूझते हुए,
अनुशासन और संस्कार की कलम से
बेटे का भविष्य लिख रही है माँ !

तुम्हारी खनकती हँसी में
बस गई है माँ
तुम्हारी निस्स्वार्थ करुणा में
रम गई है माँ
तुम्हारी हर भंगिमा से
मूर्त हो रही है माँ !

सुनो, यहीं है माँ
सूरज में, फूलों में,
सुगन्ध में और नदी में
देखो चाँद में भी !

भरोसा रखो
माँ रोज़ झाँकेगी
उगते हुए सूरज की आँख से
हमारी धरती पर
स्नेह रश्मि बिखेरने के लिए !

बस, आज रोना मत दोस्त !