भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देह-उपल / प्रतिभा सक्सेना

Kavita Kosh से
Dhirendra Asthana (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:29, 4 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


धार में हम बह नहीं सकते!
उपलमय यह देह,
अटकाती रही हर बार!
तरलता अंतर सिमट कर रह गई-
बरबस बिखर कर
ढह नहीं सकते .


हवाओं के साथ,
कुछ संदेश लहरें दे गईँ,
लिख छोड़तीं गीली लकीरें .
लौट कर फिर बह गईं .
जमे तट पर,
फेन औ' स्फार भरते
माटियों के जटिल रूपाकार .
बुद्बुदों में छोडते निश्वास
थिर हो रह नहीं सकते!


तलों की रेत मथती है,
उमड़ते वेग की
असमान गतियों में .
सिहरते, कसकसाते कण उमड़ते,
फिर समा जाते वहीं चुपचाप .
खुल कर बह नहीं सकते!


जमे रहना ही नियति
इस धार को देते सहारे.
जा रहा बढ़ता अरोक प्रवाह,
जल हिलकोरता
छल- छल सम्हाले .
रुको पल भर -
टेर कर कह यह नहीं सकते,


उपलमय यह देह,
सारे बोध पहरेदार .
जागते अटका रहे हर द्वार .
चाहो लाख लेकिन
वेग के उत्ताल नर्तन
झेलते चिर रह नहीं सकते!
साथ में पर,
बह नहीं सकते!