भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुतुब मीनार जल रही है / इब्बार रब्बी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:06, 11 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इब्बार रब्बी |संग्रह=वर्षा में भी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खिड़की में कुतुब मीनार
कांच की आवाज़ के पीछे कुतुब मीनार
डूबता सूरज कुतुब की चोटी पर अटका है
मीनार दहक रही है
इतिहास का गुस्सा
और्ख़ लपट रच रहा है
शिल्प की टहनी पर सूर्य फूल उगा है
इस जली कुतुब की मशाल बना लें
हम इस अतीत को भविष्य-सा उठा लें
अन्धेरे को रोशनी के नारे-सा उछालें ।
रचनाकाल : 21.12.1975