भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब हवा रहनुमा हो गई / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:16, 18 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब हवा रहनुमा हो गई।
नाव ख़ुद नाखुदा हो गई।

प्रेम का रोग मुझको लगा,
और ‘दारू’ दवा हो गई।

जा गिरी गेसुओं में तेरे,
बूँद फिर से घटा हो गई।

लड़ते लड़ते ये बुज़दिल नज़र,
एक दिन सूरमा हो गई।

दिल को मस्जिद तो होना ही था,
जब मुहब्बत ख़ुदा हो गई।

उसने दिल से रिहा कर दिया,
जिंदगी ही सज़ा हो गई।

माँ ने जादू का टीका जड़ा,
बद्दुआ भी दुआ हो गई।