भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीट आँखों से जब पिलाया कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:21, 18 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीट आँखों से जब पिलाया कर।
लब का चखना भी कुछ खिलाया कर।

जान ले लेंगे दो नशे मिल के,
प्यार गाँजे में मत मिलाया कर।

भाँग शरमा के मुँह छिपाती है,
इस कदर भी न खिलखिलाया कर।

जुर्म है बाँटना चरस गोरी,
यूँ न पतली कमर हिलाया कर।

इश्क की लत लगाई तूने ही,
अब न बेकार तिलमिलाया कर।