भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूतनख़ामेन के लिए-13 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:18, 19 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बत्तीस सौ साल तक

सोता रहा तूतनख़ामेन


न उसे भूख ने सताया

न प्यास ने ।


कल को जानने की बात की थी

महान फराओह ने

मंत्रियों-सभासदों के बीच


कल नहीं आया

तूतनख़ामेन का

बत्तीस सौ साल तक


इंतज़ार करता रहा

तूतनख़ामेन

सोने के ताबूत में लेटा


कल आया करोड़ों लोगों की ज़िन्दगी में,

कल आया नील नदी के दोनों तटों पर,

कल आया प्राचीन काहिरा नगर में बार-बार,

कल आया मिस्र के इतिहास में सैंकड़ों बार,


बत्तीस सौ साल तक

इन्तज़ार करता रहा

अभागा तूतनख़ामेन


वक़्त ठहर गया

राजाओं की घाटी में

कल नहीं आया


बस, एक जगह

कल नहीं आया--

कल नहीं आया

मक़बरे में तूतनख़ामेन के


--इन्तज़ार करता रहा तूतनख़ामेन

आगामी कल का ।