भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना प्यार न देना मुझको / मधुर शास्त्री

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:41, 25 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुर शास्त्री |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इतना प्यार न देना मुझको दुःख के बोल न मैं सुन पाऊँ

यों मेरे जीवन उपवन में
श्वास तुम्हारी ही बहती है
मेरे गीतों के गुंजन में
गूँज तुम्हारी ही रहती है
इतनी मधुर बहार न देना झरते फूल न मैं चुन पाऊँ

यों मेरी अन्तर साधों को
एक तुम्हारा ही संबल है
प्राण तुम्हारी नयन ज्योति से
मेरा जीवन पथ उज्ज्वल है
इतना अधिक प्रकाश न देना तुम में पन्थ न मैं लख पाऊँ

यों नयनों में स्वप्न तुम्हारी
जीवन आभा का दर्पण है
युग-युग के संचित आँसू से
खोया प्यार तुम्हें अर्पण है
लेकिन इतने साथ न रहना तुम बिन पाँव न मैं रख पाऊँ