भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं दूर नहीं / ओरहान वेली
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 30 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओरहान वेली |अनुवादक=सिद्धेश्वर स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं
दूर नहीं हूँ
तुमसे
तुम्हारी आँखें
देखना जानती हैं;
मैं हूँ तुम्हारी दृष्टि में
शायद तुमसे
ज़्यादा क़रीब हूँ तुम्हारे
मैं...
मैं हूँ
तुम्हारे हृदय की
हर धड़कन में।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह