भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सवाल / पेटर रोज़ेग्ग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:57, 1 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पेटर रोज़ेग्ग |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ऐ लड़की, जब मिन्नत करता हूँ तुमसे
तुम सुनती हो ?
ऐ लड़की, जब आँख झुकाती हो तुम
क्या मुझे देखती हो ?
ऐ लड़की, मैं चला जाऊँगा, मर जाऊँगा
क्या यही चाहती हो ?
ऐ लड़की, मैं भी चाहता हूँ कुछ
क्या महसूस करती हो ?
रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय