भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकेलापन / रामकृष्ण पांडेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 10 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इसी उम्र में आकर
आदमी हो जाता है अकेला
जिनके साथ शुरू किया होता है चलना
खो जाते हैं वे लोग कहीं न कहीं
सिर्फ़ भीड़ ही चलती है साथ-साथ
जहाँ तक दिखता है
लोग ही लोग नज़र आते हैं
पर नहीं दिखता है
कोई भी चेहरा
किसका हाथ लेकर चले
अपने हाथों में
किसके क़दमों से क़दम मिलाकर चले
ख़ुशी से किसे भींचे अपने सीने में
किसके कन्धों पर सिर रखकर रोए
किसको दे सहारा पकड़कर उँगलियाँ
किसके साथ पार करे यह चौराहा
किसके साथ बैठकर दो घड़ी सुस्ताए
इसी उम्र मेम आकर
आदमी हो जाता है अकेला