भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं मज़दूर / शंकरानंद
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 16 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंकरानंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपने जीवन में एक घर नहीं बना सका छत का
जो भी बहाया पसीना
उसके बदले ज़मीन खरीदी
और फूस लिया पेट काट कर
जैसे-तैसे गुज़र रहा जीवन
इसी से दाल के दाने चुनता हूँ
ईंट के चूल्हे पर पकाता हूँ रोटियाँ
अपने घर से हज़ारों कोस दूर
दूर देश में जहाँ पाँच हाथ ज़मीन है मेरे नाम
उस पर भी सबकी नज़र लगी हुई है
वर्षों बेघर रहने के बाद अब सोचता हूँ कि
फूस का ही घर बना लूँ
लेकिन डर लगता है कि
कहीं कोई उसमें भी रातों-रात तीली न लगा दे ।