भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुनरागमन / हेनरिख हायने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 20 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेनरिख हायने |अनुवादक=प्रतिभा उप...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम एक पुष्प की तरह हो
इतनी प्यारी और सुन्दर और अनाघ्रात,
देखता हूँ तुम्हें मैं और उदासी
घर कर जाती है ह्रदय में मेरे ।
मन करता है मेरा कि अपने हाथ
रख दूँ शीश पर तुम्हारे,
प्रार्थना करते हुए कि भगवान् बनाए रखे तुम्हें
इतना ही विशुद्ध, दिव्य और आकर्षक ।।
मूल जर्मन से अनूदित -- प्रतिभा उपाध्याय