भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसकी बातें-1 / अनिल पुष्कर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:22, 31 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल पुष्कर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो जब भी किसी अन्धी गली से गुज़रता है
बार-बार जाने क्यूँ ‘लोकतन्त्र’ कहता है
जम्हूरियत को ऐसे तो अन्धा ही समझती है हुकूमत
और इस अँधेरे से निकलने के उपाय गढ़ते हुए
जो कुछ भी व्यवस्था के बाँध बने
पुल बाँधे गए, जाल डाले गए,
हाइवे तक अब साफ़-साफ़ दिखने लगा है फटे हुए जूते का तल
जिसमें झाँकता है देश
और मुस्कुराते हुए फिर किसी दूसरे फटे जूते के पाँव में पड़ा रहता है

अब जबकि उसे ख़ूब मालूम है ये जूता दुनिया के तमाम हिस्सों की
‘निहायत ज़रूरी और बुनियादी’ रीढ़ है
यह साबित करने में जूतों का चमड़ा ख़रीदती हुई नई नवेली पूँजी
अब मेरे दरवाज़े तक आ पहुँची है
उसकी उदारता के लिए अभी कोई लफ्ज़ नहीं हैं भला या बुरा ?
उसकी बातें भला हम क्या समझें ?