Last modified on 14 सितम्बर 2015, at 12:45

जितना जीता हूँ उतना मरता हूँ / कांतिमोहन ’सोज़’

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:45, 14 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

{{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=

जितना जीता हूँ उतना मरता हूँ ।
इस तरह सुबहो-शाम करता हूँ ।।

मैं भी जीता हूँ धौंकनी की तरह
साँस लेता हूँ आह करता हूँ ।

ज़िन्दगी मेरी जान लेती है
ज़ीस्त को मैं तबाह करता हूँ ।

एक जन्नत में दोज़ख़ी बनकर
तेरे कूचे से क्यूँ गुज़रता हूँ ।

अब तो मेरा कोई वुजूद नहीं
अब ज़माने को क्यूँ अखरता हूँ ।

बुलबुला बनके फूट जाता हूँ
और क़यामत से बच निकलता हूँ ।

सोज़ मैं तो रवा-रवी<ref>जल्दी, हड़बड़ी</ref> में हूँ
क्यूँ तेरे दर पे जा ठहरता हूँ ।।

1-9-2015

शब्दार्थ
<references/>