Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 00:07

पापा की ऐनक / निशेष ज़ार

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=निशेष ज़ार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <po...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पापा जी की प्यारी ऐनक,
जरा हमें बतलाओ तो-
हमको तो गोदी में पापा
कभी-कभी बिठलाते हैं,
तुम्हें नाक पर चढ़ा हमेशा
पुस्तक में खो जाते हैं।

घर से बाहर भी जब जाते
साथ तुम्हें ले जाते हैं,
हम तुमको छूना चाहें तो
गुस्सा भी हो जाते हैं।
आखिर क्या है तुममें ऐसा,
हमको भी समझाओ तो!