भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किताबों में बच्चे / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:15, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सर्वेश्वरदयाल सक्सेना |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
किताबों में बिल्ली ने बच्चे दिए हैं,
ये बच्चे बड़े हो के अफसर बनेंगे!
दरोगा बनेंगे किसी गाँव के ये,
किसी शहर के ये कलेक्टर बनेंगे!
न चूहों की इनको जरूरत रहेगी,
बड़े होटलों के मैनेज़र बनेंगे!
ये नेता बनेंगे और भाषण करेंगे,
किसी दिन विधायक मिनिस्टर बनेंगे!
पिलाऊँगा मैं दूध इनको अभी से
मेरे भाग्य के ये रजिस्टर बनेंगे!