Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 05:51

हमको आगे आना है / वीरेंद्र मिश्र

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:51, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गहरा है अँधियारा, दिया जलाना है!
हमको तुमको सबको आगे आना है!
ऐसे बढ़ो कि आँधी लोहा मान ले,
ऐसे पढ़ो कि पुस्तक तुमसे ज्ञान ले,
सागर की गहराई मन में ढालकर-
ऐसे चढ़ो कि पर्वत भी पहचान ले!
मंजिल तो बढ़ने का एक बहाना है,
हमको, तुमको, सबको आगे आना है!

लहरें उठती गिरती और संभलती हैं,
ऋतुएँ भी अपने परिधान बदलती हैं,
बुझ जाता है एक दिया तूफानों में-
उसके पीछे कई मशालें जलती हैं!
जहाँ नहीं आया परिवर्तन लाना है!
हमको, तुमको, सबको आगे आना है!

कुछ जंजीरें टूटी हैं, कुछ शेष हैं,
अब भी भारत माँ के बिखरे केश हैं,
जिधर नजर जाती, आँसू की भीड़ है-
हम पर तुम पर आँख लगाए देश है!
हम न रुकेंगे आगे गया जमाना है!
हमको, तुमको, सबको आगे आना है!