भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ मुहतसिबों की ख़िलवत में कुछ / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:48, 29 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ }} Category:गज़ल कुछ मुहतसिबों की ख़िलवत ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ मुहतसिबों की ख़िलवत में कुछ वा-इज़ के घर जाती है
हम बादा-कशों के हिस्से को अब जाम में कम कम आती है

यूँ अर्ज़-ओ-तलब से कब ऐ दिल पत्थर-दिल पानी होते हैं
तुम लाख रज़ा की ख़ू डालो कब ख़ू-ए-सितमगर जाती है

बेदाद-गरों की बस्ती है याँ दाद कहाँ फ़रियाद् कहाँ
सर फोडती फिरती है नादाँ फ़रियाद जो दर दर जाती है

हाँ जी के ज़याँ की हम को भी तश्वीश है लेकिन क्या कीजिये
हर राह जो उधर को जाती है मक़्तल से गुज़र कर जाती है

अब कूचा-ए-दिलबर का रह-रौ रहज़न भी बने तो बात बने
पहरे से उदू टलते ही नहीं और रात बराबर जाती है

हम अहल-ए-क़फ़स तन्हा भी नहीं हर रोज़ नसीम-ए-सुबह-ए-वतन
यादों से मुअत्तर आती है अश्कों से मुनव्वर जाती है