भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं बापू कहलाऊँगा / बेनीमाधव शर्मा

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 2 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेनीमाधव शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अम्माँ टूटे दाँतों वाला,
लंबी-लंबी बाहों वाला-
मुझे बता दो अरे, कौन यह,
लाठी लेकर चलने वाला!

बेटा यह जो पहन लँगोटी
खड़ा कमर में घड़ी लगाए!
फूलों का गुच्छा लेकर के
जिसको देने बच्चे आए।

वह हम सबका प्यारा बापू
उसने दी हमको आजादी,
लोगों को है सुखी बनाया
देखो सबको पहना खादी।

अम्माँ क्या मैं पहन लँगोटी
प्यारा बापू बन जाऊँगा?
दाँत हमारे भी टूटे हैं,
क्या मैं बापू कहलाऊँगा!