भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओ नदी / योगेन्द्र दत्त शर्मा
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:41, 3 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ओ सुहानी नदी,
ओ सयानी नदी,
दे हमें सिर्फ
दो घूँट पानी नदी!
तू पहाड़ी उतरकर
यहाँ आ गई,
अब यहीं पर ठहर
तू हमें भा गई।
दूर हमसे न जा
बाँसुरी सी बजा,
तू बनी जा रही क्यों
विरानी नदी!
प्यार करती हुई
धूप को छाँव को,
अब शहर को चली
छोड़कर गाँव को।
तू हमें साथ ले
थाम ये हाथ ले,
ले चलेंगे तुझे
राजधानी नदी!
यों ना जल्दी मचा
सब्र कर कुछ अभी,
हाँ, तुझे भी समंदर
मिलेगा कभी।
गाँव, जंगल, शहर
जाएँगे सब ठहर
खत्म हो जाएगी
सब कहानी नदी।