Last modified on 3 अक्टूबर 2015, at 19:45

खिड़की दरवाजे सब बंद ही रहे / रामनरेश पाठक

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:45, 3 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश पाठक |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खिड़की दरवाजे सब बंद ही रहे
घर, आँगन कैसे मकरंद हो गए

एक हंसी टुह-टुह पलाश पर टंगी
एक हंसी पीत अमलतास पर पगी

धमनी के तार-तार मन्द्र ही रहे
घर, जंगल कैसे मकरंद हो गए

नदियों की रेत लो अबीर हो गयी
लहर-लहर रंग में कबीर हो गयी

छन्द रक्त ले के सब छन्द ही रहे
घर, जंगल कैसे मकरंद हो गए

धरती का खुला, खिला कोना-कोना
पल-पल मधु बाँट रही दोना-दोना

बांसुरी के पोर-पोर मंद ही रहे
घर, जंगल कैसे मकरंद हो गए