भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब चटानों को तोड़ना होगा/दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी'
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र 'द्विज' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:16, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार स्वामी 'शबाब मेरठी']] }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब चटानों को तोड़ना होगा
वरना किस तरह रास्ता होगा
रौशनी बंद है मकानों में
चाँद तनहा खड़ा हुआ होगा
वरना कमरे में यूँ नहीं आता
कोई झोंका भटक गया होगा
धीरे-धीरे वो बंद दरवाज़ा
घर की दीवार हो गया होगा
झुर्रियों वाला कोई हाथ वहां
सीढ़ियों को तलाशता होगा