भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुआँ-धुआँ / भगवतीप्रसाद द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:14, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भगवतीप्रसाद द्विवेदी |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिखे मौत का कुआँ-कुआँ,
सभी ओर बस धुआँ-धुआँ!

सुबह-सुबह ही धुआँ उगलतीं
दैत्याकार चिमनियाँ,
जगते ही दिखती है काली
धुआँ भरी यह दुनिया।
शोर, चिल्ल-पों, हुआँ-हुआँ!

निकले सड़कों पर तो सारे
वाहन धुआँ उगलते,
जी मिचलता, दम घुटता है
नेत्र हमारे जलते।
किन रोगों ने हमें छुआ?

कार्बन की कालिख-सी परतें
चेहरे पर छा जातीं,
धूल, धुआँ, ज़हरीली गैसें
अपना असर दिखातीं।
महानगर बीमार हुआ।

सारे वाहन कार, बसें, ट्रक
टैंपो औ’ स्कूटर,
उठता धुआँ कारखानों से
दमघोंटू बिजलीघर।
चेतो भाई-बहन-बुआ!
कैन्सर है यह मुआ धुआँ!