भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाखों में एक / शंभूप्रसाद श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:52, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंभूप्रसाद श्रीवास्तव |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आसमान में लाखों तारे
लेकिन उनको कौन निहारे,
उगकर सारी रात चमकते
मगर अँधेरा मिटा न सकते।
एक अकेला चंदा आकर
अपनी किरणों को फैलाकर,
सबकी आँखें शीतल करता
सबके मन में अमृत भरता।
यह दुनिया भी बहुत बड़ी है
इनसानों से भरी पड़ी है,
हर कोई है नन्हा तारा
बनकर चाँद करो उजियारा।
-साभार: पराग, बंबई