भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसा कमाल / लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीशंकर वाजपेयी |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कंप्यूटर जी, तुम कैसे,
ऐसा कमाल कर पाते हो,
भारी-भारी प्रश्न गणित के
पल में कर दिखलाते हो।
एक सवाल लगाने में
मुझको घंटा भर लगता है,
और कभी इतना करके भी
उत्तर गलत निकलता है।
क्या तुमको जादू आता है
जिसका असर दिखाते हो,
या दिमाग के लिए, खास कुछ
जड़ी-बूटियाँ खाते हो!
मुझको भी तरकीब बताओ
गणित सही कर पाऊँ मैं
मम्मी-पापा खुश हों
जब सौ में सौ नंबर पाऊँ मैं!