भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऊँट और हाथी / शिशुपाल सिंह 'निर्धन'
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:16, 7 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिशुपाल सिंह 'निर्धन' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हाथी से यूँ बोला ऊँट-
बोल रहे हो हमसे झूठ।
नदी किनारे जाते हो,
गन्ने खाकर आते हो।
हमको मित्र बताते हो,
साथ नहीं ले जाते हो।
बोला हाथी टूटा मौन-
तुम गन्ने वाले हो कौन?
जिसके गन्ने खाता हूँ,
सिर पर उसे बिठाता हूँ!