भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कद्दू की पुकार / कृष्णबल्लभ पौराणिक

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:12, 7 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=कृष्णबल्लभ पौराणिक |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंदर इक कद्दू को लाया
उसे सड़क पर था दौड़ाया,
अंदर से पोला था कद्दू
जोर-शोर से वह चिल्लाया।

बंदर ने मुझको लुढ़काया
देख रहा है वह ललचाया,
कब फूटूँ वह खा ले मुझको
इसीलिए मुझको ढुँढ़वाया।

सुनकर पालक दौड़ा आया
उसने अपना ढेर लगाया,
आर-पार सड़क के ऊपर
जिससे कद्दू था रुक पाया।

धन्यवाद है पालक भैया
तुमने मुझको खूब बचाया,
बंदर देख रहा है गुमसुम
मनचाहा वह कर ना पाया।