भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सवाल / शैलप्रिया
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:18, 13 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पिताश्री
तुमने क्यों
आकाशबेल की तरह
चढ़ा दिया था
शाल वृक्ष के कंधों पर?
मुझे सख्त जमीन चाहिए थी
अब तक और अब तक
चढ़ती रही हूं
पीपल के तनों पर
नीम-सी उगी हुई मैं
फैलती रही है तुम्हारी बेल
जबकि उलझाता रहा यह सवाल
कि मेरी जड़ें कहां हैं?
मेरी मिट्टी कहां है?
कब तक और कब तक
एक बैसाखी के सहारे
चढ़ती रहूं
झूलती रहूं
शाल वृक्ष के तनों पर
झेलती रहूं
आंधी, पानी और धूप?