भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तीन : सत्यभामा / धूमिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 5 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धूमिल |संग्रह =सुदामा पाण्डे का प्रजातंत्र / धूमिल }} स...)
सूर्योदय :
- घोड़े के टाप के नीचे
- नींद का कुचला हुआ चेहरा है
- और मुँह के फीके स्वाद में
- एक सपना तैर रहा है ।
अपने दाँतों के नीचे से खींचकर निकालता हूँ
रात की नंगी देह
जहाँ ख़बर होने से पहले ही
शहर ख़त्म हो चुका है । उबासियों में ऊंघते
तुम्हारे नितम्ब
फून की तरह, युवा नज़रों के इशारे पर
टंकित करते हैं ।
- "हलो हलो" करते हुए ।
देह के अंधेरे में
- नीली नस नाड़ियों वाला,
उत्तेजित चमड़ा चिल्लाता है
और मेरी जांघें, भाषा के खिलाफ़--
शहर-कानून का उल्लंघन करती हैं ।
खिड़की से कुछ पूछता है पेड़
और लड़की से कुछ
युवा लड़का पूछता है
क्या दोनों एक ही सवाल
पूछते हैं ?