भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे हिस्से की सुबह / पूनम तुषामड़
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:16, 16 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अपने हक के लिए लड़ते हुए मैंने जाना
कितना जरूरी है ये याद रखना
कि मेरी लड़ाई
नहीं है सिर्फ उनसे
जो पोषक नहीं हैं गुलाम संस्कृति के
बल्कि...
उनसे भी होगी
मुठभेड़
जिन्हें मैंने माना अपना
वे रहे सदा बेगाने
जिनकी आंख में रड़कती रही मैं
किसी कंकर-सी
और हृदय में असहाय शूल-सी
मेरी असमर्थताओं को
समर्थताओं में बदलने की जिद
अक्सर रास नहीं आती है उन्हें
फिर भी...
मैं हर रोज जागती आंखों से
देखती हूं एक ही
स्वप्न...!