भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ तो कहिये / नईम

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 6 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम }} कुछ तो कहिये कि सुने हम भी माजरा क्या है। जीना दु...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ तो कहिये कि सुने हम भी माजरा क्या है।

जीना दुश्वार तो मरने का आसरा क्या है।


लाखों तूफान आँधियों में जो महफूज रही

बता आये खाके वतन तेरा फलसफा क्या है।


न कोई लब्ज न जुमला जुबाने दिल है वो

कोई हस्सास ही पूछे ‘वाहवा’ क्या है।


जिन्हें नजीर से निस्वत न है ‘राघव’ से लगाव

हमीं बतायें क्या उनको कि ‘आगरा’ क्या है।


चला जो गाँवों-जवारों से हुआ ‘वेगम’ का

हमीं बतायें क्या उनको कि दादरा क्या है ।