भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँसू / रोज़ा आउसलेण्डर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोज़ा आउसलेण्डर |अनुवादक=प्रतिभ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये बुझाते हैं आग
जो जलती है तुम्हारे भीतर ।

आदेश पर
विस्मयकारी क्षणों के
ढुलक जाते हैं तुम्हारी आँखों से
गालों के रास्ते नीचे वे ।

रोक नहीं सकता इन्हें कोई
नहीं लेते हैं तुमसे वे अनुमति
ये हैं विश्वसनीय नमकीन बूँदें
तुम्हारे अन्दर के समुद्र की II

मूल जर्मन भाषा से प्रतिभा उपाध्याय द्वारा अनूदित