Last modified on 19 अक्टूबर 2015, at 22:15

मेरा दिल उदास है / हेनरिख हायने

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेनरिख हायने |अनुवादक=प्रतिभा उप...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

है मेरा दिल उदास और व्यग्र
याद आते हैं मुझे पुराने दिन,
थी दुनिया तब इतनी सुखदाई
रहते थे लोग बाहर प्रशान्त ।
 
अब सब कुछ है बिखर गया,
दबाव है अब ! कष्ट है !
ऊपर भगवान मर गया है
और नीचे शैतान मर गया ।
 
लग रहा है हर कोई यहाँ इतना उदास,
किंकर्तव्यविमूढ़, क्षीण और भावनाशून्य
गर होता नहीं यह थोड़े से प्यार के लिए,
तो होता नहीं कहीं भी ठहराव ।।

मूल जर्मन से अनुवाद -- प्रतिभा उपाध्याय