भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दाहक गरमी है / हेनरिख हायने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:21, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेनरिख हायने |अनुवादक=प्रतिभा उप...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारे कपोलों पर
ग्रीष्म की गरमी है
तुम्हारे छोटे से ह्रदय में
जाड़े की ठण्डक है ।
ख़ुद बदलेगा यह तुम्हारे लिए,
मेरी प्रिय,
जाड़ा तुम्हारे कपोलों पर होगा
और गरमी तुम्हारे दिल में होगी ।।
मूल जर्मन से अनुवाद -- प्रतिभा उपाध्याय