भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरा बेटा ख़ूबसूरत है / मराम अल मासरी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:33, 22 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मराम अल मासरी |अनुवादक=अशोक कुमार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरा बेटा ख़ूबसूरत है
हीरो है मेरा बेटा
और तानाशाह जलता है नायकों से
हीरो है मेरा बेटा, मेरा प्यार है
मेरी आँखों का तारा
मेरी आत्मा
वह भटकती है यहाँ वहाँ
दिखाती है उसे उन लोगों को
झुकी हैं जिनकी आँखें उदास
उसकी बाहों में है
मुस्कुराता हुआ उसका बेटा
तस्वीर के चौखटे के बीच