भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारा न होना / संजय पुरोहित

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 28 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय पुरोहित |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>उ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उदास चांद
मायूस सितारे
मुरझाई कलियां
बेसुध गुलाब
गुलिस्तां भी खामोश
पाखी मौन
ठहरी सी झील
शिथिल बयार
और .....
और प्रतीक्षारत
मैं
देखा !
तुम्हारा न होना
ले आता है
सितम कितने
आ भी जाओ
अब
चांद-सितारों के लिये
कलियों, गुलाब, गुलिस्तां के लिये
पाखी, झील और बयार के लिये
और
मेरे लिये