भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वियतनाम / मुइसेर येनिया
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 6 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुइसेर येनिया |अनुवादक=मणि मोहन |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यहाँ
जैसे यह दुनिया
कभी ख़त्म नहीं होगी
लोग काम कर रहे हैं धान के खेतों में
घुटनों तक कीचड़ में धँसे
अपना जीवन ख़त्म करने के लिए
होना एक अपराध है
तिनकों से बने टोप के नीचे
एक ग्रामीण
बारिश से बचता है
हम दुखी हैं, ओ मेरे एशियन भाई
शत्रु ने धकेला है हमें यहाँ
धरती के इस टुकड़े पर
अस्तित्व के सामने ।